कोरोना: देश में बीते 24 घंटों में 62,375 केस आए, 1,590 की जान गई और 88,421 ठीक भी हुए

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटों में 62,375 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 1,590 संक्रमितों की मौत हो गई, लेकिन राहत की बात है कि 88,421 मरीज ठीक हो गए। बीते दिन महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या भी 61 दिनों में सबसे कम रही। इससे पहले 17 अप्रैल को 1,498 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

  • बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 62,375
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 88,421
  • बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 1,590
  • अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.97 करोड़
  • अब तक ठीक हुए: 2.85 करोड़
  • अब तक कुल मौतें: 3.83 लाख
  • अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 7.93 लाख