छत्तीसगढ़ में बेलगाम हुआ कोरोना, आज मिले 698 नए मरीज, रायपुर ने तोड़ा रिकॉर्ड

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश में आज कोरोना के 698 मरीज मिले है। साथ ही अब एक्टिव केस की संख्या 1942 पहुंच गई है, वहीं रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर में फिर से सबसे ज्यादा मरीज मिले है। रायपुर में सबसे ज्यादा 222 नए मरीज मिले है। बिलासपुर में 133, रायगढ़ में 103, दुर्ग में 43, कोरबा में 39, जांजगीर चांपा में 26 मरीज मिले हैं। वहीं 29 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

11 जिलें में 01 से 10 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए

प्रदेश में आज 03 जनवरी को 05 जिलों महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। बीजापुर से 01, गरियाबंद एवं बलरामपुर से 02-02, बालोद से 03, बेमेतरा, गौरेला – पेंड्रा – मरवाही से 04-04, धमतरी, बलौदाबाजार, सुकमा, कांकेर से 05-05, कोरिया से 09 कोरोना संक्रमित पाए गए।

क्या रायपुर में लगेगा लॉकडाउन?

आज रायपुर में 222 कोरोना के मरीज मिले है। कोरोना के बढ़ते और बेकाबू रफ़्तार से ऐसा लग रहा है बहुत जल्द रायपुर सहित अन्य जिलों में लॉक डाउन लग सकता है. 24 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री अधिकारियों संग समीक्षा बैठक ले सकते है. 5 तारीख के पहले जन जीवन को देखते हुए जल्द सीएम फैसला ले सकते है. बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 698 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है.

 

Chhattisgarh Crimes