नई दिल्ली। कोरोना का संकट देश भर में तेजी से बढ़ रहा है और अब सावधान रहने की जरूरत है। बीते एक दिन में भारत में 33,750 नए कोरोना केस मिले हैं। यह लगातार छठा दिन है, जब कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिला है।
चिंता की बात यह है कि नए केसों का आंकड़ा रिकवर होने वाले लोगों के मुकाबले तीन गुना अधिक है। एक दिन में महज 10,846 लोग ही रिकवर हुए हैं, जबकि 123 लोगों की मौत हो गई है। नए केसों के मुकाबले रिकवरी बेहद कम होने के चलते एक्टिव केसों में तेजी से इजाफा हुआ है। देश भर में सक्रिय मामलों का आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 1,45,582 हो गया है। अब तक देश में कोरोना के चलते 4,81,893 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।