छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा 1000 से हुई कम

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा लगातार कम हो रहा है। बुधवार को कोरोना का आंकड़ा 954 रहा। इससे पहले रविवार को ये आंकड़ा 999 का रहा था। प्रदेश में करीब 60 दिन बाद कोरोना मरीजों की संख्या 1000 से कम आ रही है। प्रदेश में मौत भी आज बेहद कम हुई है, आज मौत का आंकड़ा 14 का रहा है। वहीं 1898 मरीज आज स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस घटकर सिर्फ 18 हजार 113 रह गये हैं। जशपुर में आज सबसे ज्यादा 68, सुकमा में 60, रायपुर में 56, बीजापुर में 55, जांजगीर में 54, रायगढ़ में 53, बलरामपुर में 52, बस्तर में 50 मरीज मिले हैं। दुर्ग और धमतरी में 3-3 मौत हुई है, वहीं बलौदाबाजार में 2 लोगों की मौत हुई है।

Chhattisgarh Crimes