कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरायपाली 16 से 20 सितम्बर तक पूर्णत: बंद

Chhattisgarh Crimes

सरायपाली। सरायपाली में व्यापारियों ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते पांच दिनों तक मार्केट बंद रखने का किया निर्णय लिया है। व्यापारी संघ ने शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली को एक ज्ञापन सौंपकर संघ के निर्णय से अवगत कराते हुए बताया कि कोरोना का संक्रमण क्षेत्र में काफी बढ़ गया है और संघ ने इसके रोकथाम के लिए 16 से 20 सितम्बर तक सम्पूर्ण व्यवसाय बंद रखने का निर्णय लिया है। बंद के दौरान अतिआवश्यक सेवा जैसे मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। पेट्रोल पंप में सिर्फ शासकीय वाहनों और एम्बुलेंस को ही डीजल पेट्रोल प्रदान किया जायेगा।