रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के मरीज फिर 1000 से ज्यादा हो गये हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1034 नये केस मिले हैं। वहीं 14 लोगों की मौत हुई है। आज प्रदेश में कुल 1858 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। रायपुर में आज सबसे ज्यादा 113 नये मरीज मिले हैं, वहीं सुकमा में 81, बीजापुर में 76, बस्तर में 64, सूरजपुर में 54, जांजगीर में 65, रायगढ़ में 56 मरीज मिले हैं। बालोद, रायपुर, बलौदाबाजार, कोरबा और जांजगीर में 2-2 मौत हुई है।