रायपुर। प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। शनिवार को भी रात 8 तक प्रदेश में 400 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। अभी तक 428 नये मरीज प्रदेश में आये हैं।
प्रदेश अब कुल मरीजों का आंकड़ा 14987 पहुंच गया है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 4807 हो गयी है। आज अभी तक 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इन आंकड़ों के साथ प्रदेश में मौत का आंकड़ा 134 पहुंच गया है।
राजधानी रायपुर आज भी कोरोना मरीजों के मामले में टॉप पर रहा, अभी तक राजधानी रायपुर में 217 नये मरीज मिले हैं, जबकि दुर्ग में 49, बिलासपुर में 25, रायगढ़ में 18, राजनांदगांव में 16, सरगुजा में 14, कोंडागांव में 14, महासमुंद में 13 मरीज, सुकमा में 9, कबीरधाम में 7, बलौदाबाजार में 7, कोरिया में 6, नारयणपुर में 5 मरीज मिले हैं।