कोरोना से लखनऊ में एक 30 वर्षिय टीवी रिपोर्टर की मौत

Chhattisgarh Crimes

लखनऊ। कोरोना से मौत के भयावह आंकड़े आ रहे हैं। दुखद ये है कि कोरोना योद्धा की तरह काम कर रहे पत्रकार अब इस वायरस की वजह से दम तोड़ रहे हैं। अब तक एक दर्जन से ज्यादा पत्रकारों की इस वायरस की वजह से मौत हो गयी है। अब लखनऊ में इंडिया टुडे ग्रुप के सीनियर रिपोर्टर नीलांशु शुक्ला की कोरोना से मौत हो गई है। वह महज 30 साल के थे और आजतक चैनल में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

बताया जाता है कि इस महामारी के लक्षण दिखाई देने पर उन्होंने पिछले दिनों अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जो पॉजिटिव आया था। कोरोना के संक्रमण की चपेट में आने पर उन्हें कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उनका निधन हो गया। नीलांशु शुक्ला के निधन पर तमाम पत्रकारों ने दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने नीलांशु की मौत की खबर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए ईश्वर से उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में नीलांशु के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि यूपी सरकार को नीलांशु शुक्ला के परिवार को आर्थिक मदद व सभी पत्रकारों को बीमा कवर देना चाहिए।