छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार हुई तेज़

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेशभर में कोरोना की रफ़्तार धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, वही दूसरी तरफ धमतरी जिलें ने आज कोरोना के 17 मरीज़, और दुर्ग में कोरोना के 10 मरीज़ सामने आये है। वही बात की जाए बिलासपुर में 7 मरीज़ और कांकेर में 3 मरीज़ और महासमुंद और सरगुजा में 1-1 मरीज़ मिले और बाकी जिलों में कोरोना के एक भी मरीज़ों की पुष्टि नहीं हुई है। छत्तीसगढ़ प्रशासन इस बार कोरोना से लड़ने के लिए पहले ही कई तरह की तैयारियां कर रहा है।

जिले में कोरोना की रफ़्तार बढ़ती जा रही है आपको बता दें कि शहर के आदर्श नगर में एक दंपत्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। ये दंपत्ति कुछ दिनों पहले केरल से लौटे हैं जिसके चलते उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया। तत्काल दंपत्ति को प्राथमिक इलाज के लिए क्वारंटाइन करके रखा गया है। वही दूसरी तरफ कांकेर के कोयलीबेड़ा क्षेत्र में भी एक कोविड का मरीज मिला है। इस तरह से कांकेर जिले में तीन एक्टिव केस आज मिले है। इस मामलें की जिला स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खरे ने पुष्टि की है।

Exit mobile version