छत्तीसगढ़ में कोरोना की लहर तेज़, 619 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। लंबे समय तक कोरोना संक्रमण से अछूते रहे छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मामले बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रदेश में 619 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब 2776 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया।

प्रदेश के 1 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं। 19 अप्रैल को रायपुर से 83, दुर्ग से 39, राजनांदगांव से 51, बालोद से 16, बेमेतरा से 26, कबीरधाम से 26, धमतरी से 31, महासमुंद से 18, बलौदाबाजार से 34, गरियाबंद से 6, बिलासपुर से 35, रायगढ़ से 37, कोरबा से 21, जांजगीर-चांपा से 8, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 4, सरगुजा से 50, सूरजपुर से 20, कोरिया से 21, बलरामपुर से 4, दंतेवाड़ा से 13, जशपुर से 8, बस्तर से 5, कोंडागांव से 23, कांकेर से 27, नारायणपुर से 5, बीजापुर से 6, सुकमा से 2, नारायणपुर से 5 शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

Exit mobile version