रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 190 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है. वहीं 18 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वही राज्य में एक भी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत नहीं हुई है. प्रमुख शहरों में दुर्ग में 11, राजनांदगांव में 4 कवर्धा में 1, रायपुर में सबसे ज्यादा 51, धमतरी में 1, बिलासपुर में 43, रायगढ़ में 32, कोरबा में 14, जांजगीर-चांपा में 5, सूरजपुर में 9, सुकमा में दो और दंतेवाड़ा में 1 मरीज मिला है।
रायपुर कलेक्टर ने सभी कॉलेज प्रिंसिपल को बुलाया
3 जनवरी से 15 से 18 साल के युवाओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर रायपुर के कलेक्टर ने सभी सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल की एक बैठक 1 जनवरी को अपने दफ्तर में बुलाई है। कलेक्टर इस दौरान सभी कॉलेज प्रिंसिपल्स से स्टूडेंट्स का डेटा कलेक्ट कर सकते हैं। उसके बाद वैक्सीनेशन का प्रोग्राम शुरू किया जाएगा।
यहां मिलेगी बेड की जानकारी
कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए CHMO ने अस्पताल के मैनेजमेंट की एक बैठक ली है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते हुए खतरे से बचाव, रोकथाम और उपचार के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये है। कोविड-19 मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक वेब पोर्टल बनाया है, जिसका यूआरएल-http://govhealth.cg.gov.in है। यह पोर्टल शासकीय और निजी दोनों अस्पतालों के बेड और सुविधाओं की जानकारी मिलेगी।