कोरोना का पहला नेजल स्प्रे लॉन्च : नाइट्रिक ऑक्साइड से बना है फेबीस्प्रे, 2 मिनट में वायरस का खात्मा कर सकता है

Chhattisgarh Crimes

मुंबई. मुंबई की ग्लेनमार्क कंपनी ने कोरोना रोगियों के इलाज के लिए नेजल स्प्रे को लॉन्च कर दिया है। इसे कनाडा की दवा कंपनी SaNOtize के सहयोग से मिलकर बनाया गया है। नाइट्रिक ऑक्साइड वाली इस दवा को फेबीस्प्रे नाम दिया है। इसके इस्तेमाल के बाद 24 घंटों में वायरल लोड में 94% की कमी और 48 घंटों में 99% की कमी सामने आई। भारत में फेज 3 टेस्ट को पूरा किया। DCGI ने ग्लेनमार्क इसके इमरजेंसी यूज के साथ प्रोडक्शन और मार्केटिंग की परमिशन दे दी है।

2 मिनट में मार सकती है वायरस
कंपनी का दावा है कि जब नाइट्रिक ऑक्साइड नेजल को नाक के म्यूकस पर छिड़का जाता है, तो वह इसके खिलाफ एक फिजिकली और कैमिकली बैरियर बनाती है। इससे वायरस को फेफड़ों में फैलने से रोका जाता है। NONS यानी फेबीस्प्रे कोरोना के हाई रिस्क वाले पेशेंट में 2 मिनट के भीतर अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और एप्सिलॉन वैरिएंट के साथ SARS-Cov-2 वायरस को 99.9% मारने में कारगर है।

फेबीस्प्रे को भारत के अलावा सिंगापुर, मलेशिया, हॉन्ग कॉन्ग, ताइवान, नेपाल, ब्रूनेई, कम्बोडिया, लाओस, म्यांमार, श्रीलंका, वियतनाम में भी सप्लाय किया जा रहा है।

एनकरेजिंग रहा फेज 3, डबल ब्लाइंड, प्लेसीबो कंट्रोल ट्रायल का रिजल्ट
ग्लेनमार्क के चीफ कमर्शियल ऑफिसर रॉबर्ट क्रॉकर्ट ने कहा कि देश की लीडिंग फार्मास्युटिकल कंपनी होने के कारण यह महत्वपूर्ण है कि हम कोविड-19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई का एक अभिन्न अंग बने रहें। हमें विश्वास है कि यह स्प्रे रोगियों को समय पर और जल्द आराम देने में कारगर रहेगा।

क्लिनिकल ट्रायल्स के रिजल्ट पर कंपनी की क्लिनिकल डेवलपमेंट प्रमुख डॉ. मोनिका टंडन ने कहा कि फेज 3, डबल ब्लाइंड, प्लेसीबो कंट्रोल ट्रायल के रिजल्ट उत्साह बढ़ाने वाले रहे हैं।

Exit mobile version