भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के हालात और स्वास्थ्य सुविधाओं का क्या हाल है, इसकी हकीकत आगर मालवा से आई ये तस्वीरें कर रही हैं। हालात का फायदा झोला छाप डॉक्टर भी उठा रहे हैं। मरीजों को खेत में भर्ती कर लिया गया और पेड़ के सहारे स्लाइन चढ़ा दी।
कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में बेड फुल हैं। हालत यहां तक पहुंच गई है की ग्रामीण अंचल में निजी चिकित्सक अब खेतों में मरीजों को भर्ती कर रहे हैं। सुसनेर से पिडावा राजस्थान की ओर जाने वाले मार्ग का मामला है। यहां स्थित ग्राम धानियाखेडी से करीब आधा किलोमीटर दूर ऐसे दर्जनों पेशेंट देखे जा सकते हैं।
गांव में मुख्य सड़क से 200 मीटर दूरी पर स्थित संतरे का एक खेत ओपन हॉस्पिटल बना दिया गया है। दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला है। कोरोना पेशेंट को संतरे के बगीचे में पेड़ के नीचे दरी और कार्टन के ऊपर ही लेटा दिया गया है। पेड़ का इस्तेमाल बॉटल टांगने वाले स्टैंड के तौर पर किया जा रहा है। मामले में सुसनेर बीएमओ मनीष कुरील का कहना है ऐसे चिकित्सकों पर कार्रवाई की जा रही है।