रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना पूरी रफ्तार में है। प्रदेश में आज कोरोना का आंकड़ा 15 हज़ार के पार कर गया। प्रदेश में आज 15121 नए मरीज मिले हैं, वहीं109 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 9 हज़ार 139 हो गयी है। रायपुर में आज 4168, दुर्ग में 1755 नए मरीज मिले हैं । रायपुर में आज 53 लोगों की मौत हुई है।
इन जिलों में कोरोना की लहर
रायपुर जिले में अकेले 4168 कोरोना मरीज सामने आए है. दुर्ग में 1755, राजनांदगांव में 1291, बिलासपुर में 1024, कोरबा में 724, बेमेतरा में 528, कवर्धा में 587, धमतरी में 232, बालौदाबाजार में 875, महासमुंद में 422, गरियाबंद में 411, रायगढ़ में 388, जांजगीर में 523, मुंगेली में 282, जशपुर में 294 और सरगुजा में 272 कोरोना मरीज मिले हैं. रायपुर में कोरोना वायरस से सोमवार को 53 लोगों की मौत हुई है. दुर्ग में 12, रायगढ़ में 9, राजनांदगांव में 11, जांजगीर में 5, बिलासपुर में 3, कवर्धा-बलौदाबाजार- जशपुर में 2-2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.