निगम अमला ने बैजनाथ पारा और एवरग्रीन चौक से हटाया अवैध कब्जा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम इन दिनो अचानक ही जाग उठा है। अवैध कब्जों और सड़क पर लगने वाली दुकानों को हटाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को निगम का अमला पूरी लाव-लश्कर और पुलिस बल के साथ बैजनाथ पारा, और एवरग्रीन चौक के पास पहुंचा। निगम की टीम ने यहां सब्जी पसरा लगाने वालों को तत्काल हटाना शुरू कर दिया। साथ में पुलिस बल होने की वजह से दुकानदार विरोध भी नहीं कर पाए और चुपचाप अपना सामान हटाने लगे।