नगर के वार्ड नम्बर तीन के पार्षद ने बाटे शिक्षण समाग्री

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। रविवार को वार्ड नं 03 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वार्ड गरियाबंद में चल रहे पढ़ना लिखना अभियान का जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर ,जिला नोडल अधिकारी डॉ अखिलेश खरे, ने निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड पार्षद विमला साहू विशेष रूप से उपस्थित थीं उन्होंने सभी प्रौढ़ शिक्षार्थियों को स्वयं की ओर से शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराया।

जिसे जिला शिक्षा अधिकारी खटकर एवम पार्षद श्रीमति विमला साहू ने वितरित किया । कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेविका एवम अक्षर दूत सुनीता झारिया ने किया , कार्यक्रम में पाटिल मैडम ,पूर्णिमा शेठ, लाला राम देवांगन, धनेश्वरी मानिकपुरी, लता बेला मोंगरे,देवकी यादव ,केजा बाई,संतुसा बाई,फूल बाई,दुलारी बाई,अरूण शाहनी,अहिल्या बाई,मनटोरा बाई , गौरी विश्कर्मा,उमेश्वरी,प्रेम बाई,कमला राठौड़,टेमिन बाई, रेखा यादव,कौशल्या कसेर,उषा देवांगन, धनमती यादव एवं महिलाएं उपस्थित थीं ।

Exit mobile version