रात्रि में राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता में स्वरागिनी रतनपुर बिलासपुर ने प्रथम पुरस्कार वही युगल नृत्य में पवन हिना रायपुर एकल नृत्य में एक्स यादव बिलासपुर ने मारी बाजी
पूरन मेश्राम/मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 32 किलोमीटर दूर राजापड़ाव क्षेत्र के भूतबेडा़ में 27फरवरी मंगलवार को देवी मड़ई मेला का आयोजन हुआ। जहां क्षेत्र के प्रमुख देवी देवता बजा घाटी, कचना ध्रुवा, गादी माई, कुंवर बाबा, कामेश्वरीन के अगुवाई में क्षेत्र भर के डांग डोरी ध्वजा पताका मड़ई भाँठा देव स्थल भूतबेडा़ पहुंचने के बाद विधि विधान से सेवा सत्कार करते हुए दोपहर 3 बजे के आसपास मड़ई बिहई का कार्य संपन्न हुआ फिर देवी देवताओं द्वारा शौर्य प्रदर्शन किया गया जिसे देखने के लिए लोगो का जन सैलाब उमड़ पडा़ देवी देवताओं को फूलमाला पहनाते हुए सुख समृद्धि स्वास्थ्य की कामना किया गया।
राऊत नाचा और माँदरी नृत्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा जो पारंपरिक सांस्कृतिक धरोहर की पहचान समेटे हुए बरबस ही लोगों के मन को आकर्षित कर रहा था। भूतबेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच अजय नेताम, ग्राम प्रमुख मोतीराम नेताम फूलचंद मरकाम ने क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए देवी देवताओं का माथा टेक आशीर्वाद लिया गया। मड़ई मेला के दौरान जमकर खरीदारी लोगों ने किया खास करके होटल मे लोगों का भीड़ ज्यादा देखी गई तो वही मनिहारी खिलौना कपड़ा साग भाँजी की खरीदी लोगों ने जमकर किया गया।
रात्रि में राज्य स्तरीय डीजे डांस का हजारों लोगों ने लुफ्त उठाया
डेढ़ लाख के डीजे सारंगा की धुन मे सामूहिक डांस प्रतियोगिता ने हजारो लोगों का दिल मोह लिया। लगभग 10 बजे के आसपास कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य आतिथ्य जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,सरपंच ग्राम पंचायत भूतबेड़ा अजय नेताम, ग्राम प्रमुख फूलचंद मरकाम, कांग्रेस युवा नेता गुंजेश कपिल के अगुवाई में शुरू किया गया।
अतिथियों के स्वागत सत्कार पश्चात जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मड़ई मेला छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक धरोहर की पहचान एवं एक दूसरे से मेल मिलाप का अभिन्न अंग होने के साथ ही सामूहिक उत्सव के रूप में हम मड़ई मेला को मानते आ रहे है।
राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता में सबको अपने कला के प्रस्तुति करने का मौका मिलता है। शांतिपूर्वक कार्यक्रम के आनंद लेने की बात कही गई। सरपंच अजय नेताम एवं फूलचंद मरकाम ने बृहद आयोजन को सफल बनाने में जिन लोगों ने सहयोग किया है उन सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
डांस प्रतियोगिता में अपने अभिनय का जलवा दिखाने के लिए उड़ीसा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से कलाकार पहुंचे हुए थे।
जहां सामूहिक नृत्य में स्वरागिनी रतनपुर बिलासपुर ने प्रथम पुरस्कार 35000 रुपये युगल नृत्य में पवन हिना रायपुर 12251रूपये तो वही एकल नृत्य में एक्स यादव बिलासपुर ने प्रथम पुरस्कार 4251 रुपए इनाम का हकदार बने। सामूहिक युगल एकल नृत्य में पंचम पुरस्कार तक निर्धारण समिति की ओर से किया गया था सभी को नियमों के तहत प्रशस्ति पत्र पुरस्कार राशि के साथ विदाई किया गया। मड़ई मेला के दौरान विशेष रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,सरपंच ग्राम पंचायत भूतबेड़ा अजय नेताम,फूलचंद मरकाम, ग्राम पंचायत कोचेंगा पूर्व सरपंच दीनाचंद मरकाम, कोकड़ी सरपंच सखाराम मरकाम, गोना सरपंच सुनील कुमार मरकाम, अड़गड़ी सरपंच कृष्ण कुमार नेताम,शोभा सरपंच प्रतिनिधि तिलक राम मरकाम, गरहाडीह सरपंच प्रतिनिधि गणेश राम नेताम, गौरगांव सरपंच चीमन नेताम,शिक्षक पवन ठाकुर जय बिरसा मुंडा युवा संगठन समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार मरकाम, उपाध्यक्ष नंदलाल नागेश, कोषाध्यक्ष रविंद्र मरकाम, सचिन जोहर मरकाम, सह सचिव कार्तिक नेताम, पंचायत सचिव कुलदीप मरकाम, मोतीराम नेताम,अजय नेताम,सगरु मरकाम, अशोक मरकाम पुरुषोत्तम यादव,अभिराम यादव, निरंजन यादव, पति राम मरकाम, सुंदर नेताम,मालेश राम ,रेखा नेताम,शकुंतला मरकाम, पायल नेताम,निर्मला मरकाम,केशन्तीन, सावित्री मरकाम सहित क्षेत्र भर के हजारों लोग शामिल रहे।