CRPF के जवान ने की गोली मारकर खुदकुशी.

Chhattisgarh Crimes छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के एक जवान ने गुरुवार को अपने चिकपाल स्थित हेड क्वार्टर में अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ के आला अधिकारी और स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जवान को जिला अस्पताल पहुंचाया।अस्पताल पहुंचने तक जवान की मौत हो चुकी थी। 159 बटालियन हेड क्वार्टर में पदस्थ मोहन शर्मा ने अज्ञात कारण से सुबह तकरीबन 8 बजे पेट मे गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान ने अपने पेट मे दो गोली दागी। वे मूलत: बिहार के रहने वाले थे। घटना के बाद सीआरपीएफ और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी जवान के परिजनों को दे दी गई है। उनके शव को गृहग्राम भेज दिया गया।

Exit mobile version