साइकिल सवार युवक को हाथी ने कुचला, मौत

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। जशपुर ज़िले के फरसाबहार इलाके में बीती रात करीब 8 बजे जूनवाइन गाँव मे हाथी ने एक युवक को कुचल कर मार डाला । बताया जा रहा है कि मृतक वीरेंद्र पिता एल्विस कुजुर 35 वर्ष खारी झरिया अपने मामा के घर से साइकिल से वापस अपने गाँव लौट रहा था तभी एक पुलिया के पास उसे एक हाथी दिखा ।

हाथी दिखते ही उसके होश उड़ गए और वह अनबैलेंस होकर साइकिल से नीचे आ गिरा और भागने लगा लेकिन जब मौत पीछे हो तो मौत से भला कौन और कितना दूर भाग सकता है। हाथी उंसके पीछे हो गया और थोड़ी दूर जाते जाते हाथी ने वीरेंद्र को अपने सूंड में लपेट लिया और खेत मे ही कुचल कर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुँच गया ।

Exit mobile version