रायपुर : देश के भीतर मौजूद ठग गिरोह कोरोना जैसी बड़ी आपदा को असवर में बदलने की फिराक में हैं. देश में वैक्सीन के नाम पर लूट खसूट का खेल चल रहा है. कोरोना वायरस की वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर फर्जी फोन कॉल्स आने लगे हैं. इसे लेकर सायबर सेल ने छत्तीसगढ़ की जनता को अलर्ट मोड़ पर रखने की तैयारी शुरू कर दी है.
वैक्सीन के नाम पर ठगी की आशंका को देखते हुए सायबल सेल ने एक एडवाइजरी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी निजी और गोपनीय जानकारी जैंसे बैंक अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड का ब्यौरा न दें. मोबाइल पर किसी भी प्रकार की ओटीपी किसी से शेयर न करें.
सायबर सेल ने यह साफ शब्दों में कहा है कि कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने का वादा करने वाली किसी भी प्रकार की एप डाउनलोड न करें. कोविड वैक्सीन के संबंध में आये फोन के माध्यम से या अन्य किसी प्रकार का आनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है ऐसे फोन कॉल्स को ध्यान न दें. इस प्रकार की घटना की जानकारी मिलने पर फौरन इसकी सूचना नजदीकी थाने या सायबर सेल को दें.
गौरतलब है कि इन दिनों शातिर सायबर ठगों द्वारा आम जनता को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर फोन कर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है.इस तरह के लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सायबर सेल ने एक एड़वायजरी जारी की है.