आनलाइन ठगी के शिकार हुए 101 पीड़ितों को साइबर सेल ने वापस लौटाया 12 लाख से अधिक रुपये

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर की साइबर सेल टीम ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। टीम ने साइबर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आनलाइन फ्रॉड से पीड़ित 101 लोगों के खाते में कुल 12 लाख 34 हजार 95 रुपए वापस आ गए हैं।

बता दें कि जिले में जनवरी माह से मार्च तक अज्ञात आरोपियों ने अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने झांसे में लेते हुए आनलाइन फायनेंशियल फ्रॉड करते हुए कुल 101 व्यक्तियों को अपना शिकार बनाया गया था। उनके बैंक खातों से लाखों रुपए की सेंधमारी कर अज्ञात आरोपियों ने रकम अपने बैंक खातों में स्थानांतरित कर लिया गया था। इसकी शिकायत पीड़ितों ने सायबर सेल रायपुर में की थी। पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में सायबर सेल रायपुर की टीम ने पीड़ितों के शिकायतों पर अपने स्त्रोतों और अन्य माध्यमों से त्वरित कार्यवाही करते हुए 101 पीड़ित व्यक्तियों के बैंक खातों में कुल 12,34,095 रुपए वापस (रिफण्ड) कराया है।

हाल ही में केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से इंडियन सायबर क्राईम कोआर्डिनेशन सेंटर प्रोजेक्ट के तहत वर्तमान में फायनेंशियल फ्रॉड के मामलों को रोकने के लिए नेशनल सायबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल (एन.सी.सी.आर.पी.) छ.ग. राज्य में भी लांच किया है। इसका हेल्प लाइन नं. 155260 है। यदि किसी व्यक्ति के साथ आॅनलाइन फायनेंशियल फ्रॉड होता है तो वह इस पोर्टल में स्वयं घर बैठे सीधे तौर पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Exit mobile version