डी पुरंदेश्वरी ने बीजेपी विधायकों और कोर ग्रुप के सदस्यों की ली बैठक

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ खोई हुई सत्ता को वापस पाने भाजपा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसी के चलते प्रदेश भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी लगातार प्रदेश का दौरा कर रही है। छत्तीसगढ़ दौरे पर आई डी पुरंदेश्वरी ने आज प्रदेश के विधायकों और कोर ग्रुप के सदस्यों की बैठक ली।

इस दौरान उन्होंने नेताओं को केंद्र की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने और जनता से लगातार संपर्क बनाने का निर्देश दिया है। कोर ग्रुप की बैठक के दौरान डी पुरंदेश्वरी ने नेताओं को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सांसद मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धिओं का प्रचार प्रसार करें। साथ ही क्षेत्र के लोगों से लगातार संपर्क बनाएं रखें। इससे पहले भाजपा विधायकों की बैठक में उन्होंने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र में जनता से संपर्क बनाए रखें।

बजट सत्र में विधायकों का बेहतर परफॉर्मेंस हो, हर मुद्दे पर सभी विधायक राज्य सरकार को घेरें। सभी विधायक संगठन से तालमेल बनाकर चलें।