दहशत फैलाने के मकसद से वायरल किया गया वीडियो अब दहशतगर्दों पर ही भारी पड़ रहा, दो गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। मारपीट का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर लोगों में अपनी दहशत फैला कर अपना दबदबा बनाने के मकसद से अपराधिक किस्म के लोगों के द्वारा वायरल किया गया वीडियो अब उन पर ही भारी पड़ता नजर आ रहा है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है।

गौरतलब हो कि तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चाकूबाजी व गुंडों बदमाशों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ही पुलिस अधिकारियों ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो की जांच के बाद आरोपियों की धर-पकड़ की कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है। आज पुलिस ने अंकित माखिजा उर्फ गोल्डी को गिफ्तार किया है, इससे पहले सुशील मंढोतिया को गिरफ्तार किया था।

पुलिस के इस अभियान से जहां गुंडे-बदमाशों में हड़कंप व्याप्त है, वहीं आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सकारात्मक भाव भी जाग रहा है।