पिकअप में सवार बच्चे और ग्रामीणों को मामूली चोट आई है। गंभीर घायल देवा, नंदा, बुधरी, देवा को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती किया गया है। पिकअप चिंतलनार के पास के गांव मुकरम की बताई जा रही है, जिसे गोंडेरास के ग्रामीण बुक कर अपने गांव लौट रहे थे। अरनपुर घाटी में चढ़ाई में पिकअप रिवर्स होकर खाई में गिर गई और इसमें दबकर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।