जंगल में मिला 2 चीते का शव

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार. जिले के लवन वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 114 अल्दा बीट में दो चीते का शव मिला है. डीएफओ का कहना है कि दोनों चीते को किसी शिकारी ने नहीं मारा है. मौके पर ही एक्सपर्ट के दौरा इनका पोस्टमार्टम किया गया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

डीएफओ मयंक अग्रवाल ने बताया कि, ग्रामीणों के दौरा वन विभाग को सूचना मिली कि दो चीते के शव जंगल में मिले हैं. जिसके बाद सूचना मिलते ही तत्काल वन विभाग की टीम को मौके पर रवाना किया गया. जहां पहाड़ी और तालाब के पास चीते का शव बरामद किया गया. मौके पर ही एक्सपर्ट के दौरा इनका पोस्टमार्टम किया गया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि, चूंकि दोनों ही चीते के सभी शारीरिक अंग मौजूद थे. इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि, किसी भी शिकारियों के दौरा इन्हें नहीं मारा गया है. चीते के शव पूरी तरह डीकंपोज हो गए थे, इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, इनकी मौत करीबन महीने भर पहले ही हो गई है.

Exit mobile version