रायगढ़ जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की मिली लाश

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मां बेटी का शव घर के अंदर जला हुआ मिला। वहीं, महिला के पति की लाश घर के बाहर फांसी के फंदे पर लटकी मिली। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस आशंका जता रही है कि पहले हत्या की गई, फिर आरोपी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक, घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कमतरा गांव की है। आज सुबह (शुक्रवार) गांव के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी सूचना थाने में दी। पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान घर के बाहर एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका हुआ था। वहीं, महिला और उसकी बेटी की लाश जली हुई हालत में घर के अंदर मिली। पुलिस ने मां-बेटी की पहचान चांदनी गुप्ता और आकांक्षा गुप्ता के रूप में की।

आशंका जताई जा रही है कि गुरूवार की देर रात ये घटना हुई होगी। आरोपी ने पहले मां-बेटी को जलाया। फिर खुद भी फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दिया। हालांकि ये हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। फिलहाल एक ही गांव के तीन लोगों का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Exit mobile version