रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दो अलग-अलग इलाकों में दो युवकों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. एक तरफ जहां गंज थाना इलाके के होटल सन में आज सुबह एक युवक की लाश बरामद की गई, तो वहीं दूसरी तरफ टाटीबंध भट्ठी में एक अन्य शख्स की लाश पड़ी मिली। फ़िलहाल पुलिस दोनों मामले की पतासाजी में जुट गई है. जांच के बाद ही मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है.
जानकारी के मुताबिक, गंज थाना इलाके के होटल सन के कमरा नंबर 126 के बाथरूम में फंदे से लटकती युवक की लाश मिली. मृतक की पहचान झाम पटेल कवर्धा निवासी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक प्रतियोगी परीक्षा दिलाने रायपुर आया हुआ था, यहाँ वह होटल सन के कमरा नम्बर 126 में रुका हुआ था। इसी बीच आज सुबह अचानक बाथरूम में युवक की लाश देखी गई. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई हैं।
वहीं टाटीबंध भट्ठी में भी एक युवक की लाश मिलने से हडकंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि वहां के लोगों द्वारा संदिग्ध लाश पड़े होने की सूचना दी गई थी. फ़िलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि मृतक की शिनाख्त हो सके. पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है. वहीं पीएम रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।