किराए के मकान में मिली लाश, प्राइवेट कंपनी में काम करता था मृतक

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आज दोपहर को एक खाली मकान से एक व्यक्ति की लाश पुलिस ने बरामद की है। मृतक की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। मामले में जानकारी देते हुए राजेंद्र नगर थाना प्रभारी विशाल कुजूर ने बताया कि मृतक का नाम आयोध्या भारद्वाज है जिसकी उम्र लगभग 50 से 52 साल की है। मृतक शिवनी मध्यप्रदेश का रहने वाला है। मृतक टेक्नोडिलिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लेबर का काम करता था।

आयोध्या भारद्वाज की तबियत कई दिनों से खराब चल रही थी। किसी ने मृतक की तरफ ध्यान नही दिया और समय पर इलाज ना मिलने की वजह से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम हो गया और उसके शव को अंत्येष्टि के लिए उसके परिजनों को पुलिस ने सौंप दिया है।

Exit mobile version