राजधानी रायपुर के अंवति विहार में अधेड़ का मिला शव

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अवंति विहार में अधेड़ का शव सुनसान जगह पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। आपको बता दे कि अधेड़ की उम्र लगभग 60 वर्ष के करीब बताई जा रही है। पुलिस कर्मियों ने बताया कि शव करीब 2 से 3 दिन पुरानी लग रही है। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक अज्ञात शव को सबसे पहले वहाँ गांजा पीने गए एक युवक ने देखा जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने बताया कि अधेड़ शव का पैर दलदल में फंसा हुआ पाया गया है जिसे बड़ी मशक्कत के बाद टीम ने निकाला है। चूंकि सुनसान क्षेत्र के आस-पास सांप देखे जाते है,इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो अधेड़ को सांप ने काटा होगा या फिर अधेड़ सांप देखकर भाग रहा होगा जिससे उसका पैर पत्थरों से फसकर वह नीचे गिर गया,फिलहाल मौत के कारण अज्ञात है। फिलहाल शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अधेड़ दलदल में मछली पकड़ने पहुँचा होगा।

Exit mobile version