मरचुरी के पास मिला नवजात शिशु का शव,जिला अस्पताल में मचा हड़कंप

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। आज सुबह धमतरी जिला अस्पताल परिसर में मरचुरी के पास मृत नवजात शिशु के मिलने से सनसनी फैल गई ।सूचना मिलते ही सिविल सर्जन मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर मरचुरी ले जाया गया। सोमवार को अस्पताल खुलने के बाद महिला सफाई कर्मचारी चीरघर कीओर गई थी जिसे टंकी के बाजू में झाड़ियों के पास एक मृत नवजात शिशु दिखाई दिया।

बाजू में थैला भी रखा था।इसकी सूचना उसने अपने ठेकेदार अशोक को दी। अशोक ने इसकी जानकारी सिविल सर्जन को दी। शिशु बालिका का है। पुलिस जांच में जुटी गई है.

Exit mobile version