रायपुर में मिली महिला की लाश, मर्डर की आशंका

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक महिला की सड़क पर लाश मिली है। बताया जा रहा है कि लाश करीब 30 दिन पुरानी है। महिला की हत्या कर लाश फेंकने की आंशका जताई जा रही है। हालांकि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पाएगी। पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।

खमतराई पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात लाश बंजारी रोड के पास मिली है। थाना स्टाफ को मौके के लिए रवाना किया गया। जहां एक 50 से 55 साल की महिला की लाश पड़ी हुई थी। लाश पूरी तरह सड़ी-गली अवस्था में थी। फिलहाल मौत की वजह सामने नहीं आई है।

मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पाएगी।

Exit mobile version