महादेव घाट में मिली युवक की लाश, दो दिन पहले घर से हुआ था लापता, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित महादेव घाट में एक युवक की लाश बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि शख्स रविवार को घर से निकला था। लेकिन दो दिन वो वापस घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने अमलेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

मिली जानकारी के अनुसार, युवक के शरीर पर चोट के निशान है और कपड़े पूरी तरह से फटे हुए हैं। मौके पर लाश को घसीटे जाने के निशान भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस शव को पीएम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद मामले की खुलासा की जाएगी।