पिकनिक स्पॉट के पास मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। कोटा थाना अंतर्गत ग्राम सेमरिया के औरापानी पिकनिक स्पॉट के पास के जंगल में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने कोटा थाना के डायल 112 को इसकी सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति की लाश औरापानी के जंगल के बीच पड़ी हुई है. डायल 112 घटनास्थल पर पहुंचकर देखा जिसके बाद कोटा थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी.

कोटा थाना प्रभारी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के ग्राम के लोगों से पूछताछ की. मृतक की पहचान ग्राम पंचायत झिंगटपुर निवासी दशरथ सिंह भानु पिता बुद्धू सिंह भानु उम्र 45 वर्ष के रूप में पहचान की गई. कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दशरथ सिंह रविवार को अपने घर से निकला था.

23 दिसंबर को उसका शव ग्राम सेमरिया के औरापानी के जंगल में ग्रामीणों ने देखा जिसके बाद इसकी सूचना डायल 112 को दी. डायल 112 ने कोटा पुलिस को दी. जिसके बाद कोटा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्रवाई उपरांत जांच में जुट गई.