महिला विधायक पर हुआ जानलेवा हमला, नशे में धुत व्यक्ति ने चाकू से किया वार

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में खुज्जी की विधायक छन्नी चंदू साहू रविवार को डोंगरगांव पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले जोधरा गांव में एक सार्वजनिक समारोह में शामिल हुई थी। इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने उनपर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी तब नशे में धुत था। इस हमले में विधायक छन्नी साहू घायल हो गई।

छन्नी साहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मैं जोधरा गांव में भूमि पूजन के लिए गई थी। भूमि पूजन के बाद बच्चों का एक कार्यक्रम था। उस कार्यक्रम के दौरान 21-22 साल का एक लड़का पीछे से आया और उसने मुझ पर चाकू से हमला कर दिया। मैंने जैसे ही चाकू देखा, खुद को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान मेरी कलाई में चोट लग गई।”

घटना पर पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस के अनुसार ये घटना रविवार शाम को डोंगरगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जोधरा गांव में हुई है। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में आरोपी ने विधायक पर चाकू से हमला कर दिया। इसके पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और जांच की जा रही है।

Exit mobile version