पंच पर जानलेवा हमला, मीटिंग में शामिल नहीं होने पर युवक ने मारा चाकू

Chhattisgarh Crimes

 कांकेर। जिले के बांदे थानांतर्गत ग्राम मरोड़ा में युवक द्वारा वार्ड पंच पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पटेल मातकी राम मंडावी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है । मातकीराम मंडावी ने बताया कि रविवार सुबह निर्मल एक्का और सोमारू लकडा के मध्य चल रहे विवाद को लेकर शीतला मंदिर में बैठक रखी गई थी।

इसमें सोमारू लकडा उपस्थित नहीं हुआ था। इसे बुलाने के लिये गांव के ही कुछ व्यक्तियों को भेजा गया था। नहीं आने पर पंच धनसाय दुग्गा कुछ ग्रामीणों के साथ उसके घर गये,जहां सोमारू लकडा बैठा हुआ था। वहां पहुंचकर धनसाय दुग्गा उससे बोला की हम वार्ड पंचों की बेइज्जती कराता है। मीटिंग में क्यों नहीं आ रहा है। तभी सोमारू लकडा ने चाकू से धनसाय दुग्गा पर वार कर दिया। इससे धनसाय दुग्गा घायल हो गया। इसे तत्काल पखांजूर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी खिलाफ धारा 307 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

Exit mobile version