रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य में डीन स्तर के 5 सीनियर डॉक्टरों को प्रमोशन दिया है। साथ ही सभी डॉक्टरों की नई पोस्टिंग भी की गई हैं। डॉक्टरों को संचालक सह प्राध्यापकों को डीन के पद पर वेतनमान 157800-22500 विशेष वेतन 3000 में पदोन्नत करते हुए नई पोस्टिंग दी गई है।
जिनमें डॉ पीके निगम को रायपुर मेडिकल कॉलेज से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद का डीन बनाया गया है। इसी तरह पीके पात्रा को भी रायपुर से एडिश्नल डायरेक्टर चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है। जबकि आंबेडकर अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ विवेक चौधरी का प्रमोशन तो हुआ है, लेकिन उन्हें नयी पोस्टिंग नहीं दी गयी है। और राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉ रेणुका गहिने को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज का नया डीन बनाया गया है।
बता दें कि पीके पात्रा के एडिश्नल डायरेक्टर चिकित्सा शिक्षा बनने के बाद डॉ निर्मल वर्मा को अतिरिक्त संचालक के एडिश्नल चार्ज से मुक्त कर दिया गया है। वहीं डॉ एमएल गर्ग को शासकीय मेडिकल कॉलेज रायपुर से प्रभारी डीन कांकेर बनाया गया है। इसके अलावा एक अन्य आदेश में डॉ. वायडी बड़गैया को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज से कोरबा मेडिकल कॉलेज का प्रभारी डीन बनाया गया है।