मुंगेली के रामगढ़ में बुजुर्ग दंपति पर जानलेवा हमला और 5 लाख की लूट, पत्नी की मौत, पति गंभीर

मुंगेली। कोतवाली थाना अंतर्गत रामगढ़ में एक बुजुर्ग दंपति के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए दो लुटेरों ने घर में रखे 5 लाख रुपये की लूट कर ली है। हमले से पत्नी की मौत हो गई। पति घायल है। दोनों आरोपी अज्ञात हैं। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि यह घटना कोतवाली थाना अंतर्गत रामगढ़ की है। दो अज्ञात लुटेरे एक बुजुर्ग दंपति के घर पहुंचे। लुटेरों ने सबसे पहले बुजुर्ग दंपति पर जानलेवा हमला किया हमले में दोनों को घायल करने के बाद उन्होंने घर में रखे 5 लाख रुपये की लूट करते हुए फरार हो गए। आरोपियों के हमले से बुजुर्ग पति की हालत गंभीर बताई जा रही है। पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है। बुजुर्ग दंपति का उपचार अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वहीं आरोपियों की पहचान की कोशिशें और पतासाजी जारी है।

Exit mobile version