जगदलपुर। नक्सलियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. तेलंगाना स्टेट कमेटी के सेक्रेटरी और सीसीएम हरिभूषण की मौत हो गई. इसकी पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है.
मिनागट्टा गांव में नक्सली हरिभूषण को फ़ूड प्वायजनिंग या कोरोना से पीड़ित थे. जिसके चलते 21 जून को उसकी मौत हो गई. इसके अलावा लीडर विनोद, जयमाल, नंदू राजेश जैसे नक्सली नेता गंभीर बीमार बताये जा रहे हैं. एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि नक्सली संगठन कोविड के दौर में मुश्किल में है. कई लीडरों की मौत हो चुकी है. कई अभी भी बीमार है.