3 शिकारियों की मौत, शिकार करने निकले शिकारी 11000 वोल्ट करंट की चपेट में आये, मौके पर ही मौत

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। करंट की चपेट में आने से तीन शिकारियों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौक पर पुलिस और वन अमला की टीम पहुंची है। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना रायगढ़ जिला के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि तीनों शिकारियों के दवारा तड़के सुबह शिकार करने के उदेश्य से करंट तार लगाया जा रहा था। इस दौरान कुछ गड़बडी होने से तीनों शिकारी अपने द्वारा बिछाए गए 11000 वोल्टेज के करंट तार की चपेट में आ गये और फिर तीनों की मौत हो गई।

मृतकों में पूंजीपथरा निवासी बीरबल मंगल सिंह धनवार और उसके दो साथी शामिल है। सभी की शिनाख्त के बाद घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है। वहीं इस पूरे मामले की जांच भी की जा रही है।

Exit mobile version