नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। हालांकि, कोविड-19 के मामलों में पहले की तुलना मेंम थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आज कोरोना वायरस के 81 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं, जो गुरुवार के मुकाबले कम है। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 63 लाख पार कर चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। बता दें कि कोरोना केसों के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 81484 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 63,94,069 पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से बीते 24 घंटे में 1095 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, कोरोना के कुल मामलों में एक्टिव केसों की संख्या 9,42,217 है, जबकि 53,52,078 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।
वहीं, देश में कोरोना वायरस से मौत की बात करें तो यह आंकड़ा अब लाख होने ही वाला है। देश में कोरोना वायरस से 99773 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में भारत दुनियाभर में तीसरे स्थान पर है, पहले स्थान पर अमेरिका है, जबकि दूसरे पर ब्राजील है। कोरोना से भारत में सबसे ज्यादा तबाही महाराष्ट्र में देखने को मिली है।
अगर गुरुवार को आए कोरोना के केसों पर नजर दौड़ाएं तो शुभ संकेत मिलते दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार को 24 घंटे में कुल 86,821 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे और इस महामारी ने 1181 मरीजों की जान ले ली थी। मगर आज कोरोना केस और मौतों, दोनों का आंकड़ा तुलनात्मक रूप से कम है।