महासमुंद। छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने जल्द ही उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।
आज मंगलवार को छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के चंद्रशेखर अग्निवंशी, राजेश वर्मा, टीकमचंद कौशिक, अजय सिंह क्षत्री, राधेश्याम कुर्रे, कृष्ण कुमार, अरदीप ढीढी, भूपेंद्र देवांगन, गोपी सोनी, समीर तिवारी, स्वाति चंद्राकर, छाया चंद्राकर, चेतना साहू, अशोक तांडेकर, खूबचंद वर्मा ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात की।
इस दौरान महासंघ के पदाधिकारियों ने समस्त मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किए जाने के साथ ही नियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायतकर्मी नियमावली लागू किए जाने की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उनकी मांगों की ओर जल्द ही शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।