दिल्ली: दूसरे धर्म की लड़की से बात करता था युवक, लड़की के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर पीट-पीटकर मार डाला

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। आदर्श नगर इलाके में ट्यूटर की हत्या मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। पुलिस के अनुसार, तिल्ली ((Spleen)) फटने से पीड़ति की मौत हई। 18 साल के राहुल राजपूत की बुधवार रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। शुरूआती जांच में किसी लड़की से दोस्ती को लेकर मारपीट की बात सामने आई है। बुधवार शाम को लड़की के कुछ रिश्तेदार राहुल से मिले थे। फिर उसके ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। राहुल को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। चूंकि आरोपी दूसरे धर्म के थे, इसलिए इलाके में अतिरिक्त पुलसि फोर्स लगाई गई है ताकि हालात न बिगड़ें।

तीन नाबालिग समेत 5 आरोपी अरेस्ट

शुरूआती जांच के अनुसार, राहुल के पास में रहने वाली एक लड़की से दोस्ताना व्यवहार था। लड़की के घरवालों को यह बिल्कुल पसंद नहीं था। पुलिस के अनुसार, जिन लोगों ने राहुल पर हमला किया, उनमें लड़की का भाई मोहम्मद राज (20), एक रिश्तेदार मानवर हुसैन (20) और उसके तीन नाबालिग दोस्त शामिल हैं। तीनों फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं। राहुल के पिता संजय राजपूत के मुताबिक, एक दिन पहले लड़की ने राहुल से मुलाकात की थी। उन्होंने यह भी कहा कि लड़की राहुल का कोरोना टेस्ट कराने साथ में गई थी।

थप्पड़ मार लेते, जान से क्यों मारा: पिता

नौजवान बेटा गंवाने वाले संजय कहते हैं, अगर उस लड़की के परिवार को कोई दिक्कत थी तो मेरा बेटा नौजवान था। उसे थप्पड़ मार लेते या हमें बताते। लेकिन उसे मारने से क्या होगा। मैं बस ये चाहता हूं कि जिन लोगों ने मेरे बेटे को मारा, वो जेल से कभी रिहा न हों।’ लड़की का परिवार कुछ गली दूर रहता है। सूत्रों के अनुसार, लड़की ने ही आरोपियों की पहचान में पुलिस की मदद की।

कैसे हुई पूरी घटना

पुलिस के मुताबिक, राहुल राजपूत परिवार समेत मूलचंद कॉलोनी इलाके में रहते थे। परिवार में पिता संजय, मां रेणुका और छोटी बहन है। पिता संजय रोहिणी सेक्टर-18 में टैक्सी स्टैंड चलाते हैं। राहुल सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहे थे। साथ ही अंग्रेजी की ट्यूशन दिया करते थे। बुधवार की रात को राहुल के चाचा के लड़के गोलू के पास अनजान नंबर से फोन आया था। राहुल को कहा था कि उसे अपने बच्चे को ट्यूशन पढ़ाना है। वह बाहर आ जाए। राहुल घर से बाहर बिना किसी को बताए गली के बाहर आ गए। यहां से दर्जन से अधिक बराबर की गली नंदा रोड पर ले गए। आरोप है कि एक दर्जन से अधिक आरोपियों ने राहुल की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उनके कपड़े भी फाड़ दिए।

गोलू ने फोन किया तो वारदात का पता चला। राहुल ने अपनी मां को बताया कि उनको पीटा गया है। घर वाले हालात बिगड़ने पर कार से सीधे बाबू जगजीवन राम अस्पताल में ले गए। डॉक्टरों ने राहुल को उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। इसके बाद राहुल के चाचा धर्मपाल के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। गोलू का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर अनजान फोन नंबर से आई कॉल को ट्रेस किया गया। इसके बाद जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले सभी आरोपियों को पकड़ लिया।