
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन जिला गरियाबंद के अध्यक्ष एम एल तारक ने थाना प्रभारी छुरा द्वारा हेमू राम साहू प्रधान पाठक मडेली के हमलावर को अब तक नहीं पकड़े जाने पर नाराजगी व्यक्त किए हैं। विदित हो कि हेमूसाहू प्रतिदिन की तरह अपने गृह ग्राम भेंडी से जुनवानी जमाही छुरा मार्ग से अपने स्कूल मडेली जा रहे थे कि अचानक रास्ते में फोन आने पर गाड़ी रोक कर बात कर रहे थे इसी दरमियान पीछे आ रहे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़े।
घटना के बाद आरोपी तुरंत फरार हो गया राहगीरों ने सहायता कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उनका आईसीयू में उपचार हुआ 10 दिनों के उपचार उपरांत अभी वे घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं ।लेकिन अपराधी के नहीं पकड़े जाने से उनके मन में भय व्याप्त है जिसके कारण स्कूल जाने की हिम्मत नहीं हो रही है इसी प्रकार इस मार्ग से विभिन्न विभाग के कर्मचारी व शिक्षक साथी प्रतिदिन अपने कार्यस्थल पर आना-जाना करते हैं ।जिनमें डर का माहौल है जिससे थाना प्रभारी छुरा एवं पुलिस अधीक्षक गरियाबंद से अपराधी के शीघ्र पकड़े जाने व इस मार्ग पर सुरक्षा प्रदान करने, समय-समय पर सर्चिंग अभियान चलाने की मांग की है।
अगर अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती है तो छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन आंदोलन करने को बाध्य होगा गिरफ्तारी की मांग करने वालों में प्रमुख रूप से खेमलाल यादव, दिनेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, हरीश कुमार तारक, सुरेश कुमार शर्मा, डी के साहू, कुलंजन साहू, गणपत साहू, हेम कुमार साहू, डोरेश कुमार मेहरा, किशोर कुमार साहू, विनोद वर्मा, कुलंजन साहू आदि हैं।