कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

Chhattisgarh Crimes

गरियबन्द। अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा, छत्तीसगढ़ राज्य कमेटी के सदस्यों ने देशव्यापी किसान आंदोलन के साथ एकजुटता कायम करते हुए राजिम ब्लाक के ग्राम बेलटुकरी में प्रदर्शन किया।

इस दौरान अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के राज्य सचिव तेजराम विद्रोही ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार अपनी कॉरपोरेट परस्त नीतियों को जन हितैषी होने का रंग रोगन कर जनता के सामने परोसने का काम करती है और जब जनता यह समझ जाती है कि यह नीतियां अच्छे दिन की जुमले के समान चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाली है तथा जैसे जैसे इसकी विरोध शुरू होती है वैसे वैसे केन्द्र की मोदी सरकार और उसके नुमाइंदे झूठ पर झूठ बोलकर अच्छा साबित करने में लग जाते हैं। जैसा कि लायी गयी कृषि कानून के साथ हो रहा है।

केन्द्र सरकार की कॉरपोरेट परस्त, किसान, कृषि व आम उपभोक्ता विरोधी नीतियों के खिलाफ केवल हरियाणा व पंजाब के ही किसान विरोध में नही है बल्कि पूरे देश के किसान इस आंदोलन के साथ खड़ा है। जो किसान दिल्ली नहीं जा पाए हैं वे अपने अपने राज्य के गांवों-शहरों में विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनों के माध्यम से एकजुटता कायम कर रहे हैं। प्रदर्शन में मनोज कुमार साहू, हेमेंद्र कुमार, थानुराम, जोंगल राम, शंकर लाल, मिलापराम, गणेशराम आदि सम्मिलित रहे।