दंतैल हाथी ने ली छुरा वन परिक्षेत्र के भरुआ मुड़ा के एक युवक की जान

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। जिले में मंगलवार की शाम छुरा वन परिक्षेत्र के ग्राम भरुआ मुड़ा पंचायत में हाथी ने दस्तक दिया । हाथी बस्ती में घुस कर 3 युवकों को दौड़ाया जिसमे 2 युवक भागने में सफल हो गए, परन्तु 1 युवक भाग नहीं पाया। जिस पर हाथी ने हमला कर दिया। जिस युवक पर हाथी ने हमला किया ऊक्त युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत होने की पुष्टि छुरा थानां प्रभारी राजेश जगत ने की है। मृत युवक का नाम हेमलाल मरकाम बता रहे हैं । युवक पर हमले के बाद हाथी ओडिशा की ओर भाग गया।

डीएफओ मयंक अग्रवाल ने बताया कि हाथी को लेकर कोटवार के माध्यम से दो दिन पहले ही इलाके में अलर्ट जारी किया गया था। तमाम प्रयासों के बावजूद अनहोनी हो गई। मृतक के परिजनों को 6 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। तत्काल सहायता के रूप में मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए दिये गए हैं।

Exit mobile version