विक्षिप्त ग्रामीण की गला रेतकर हत्या, नक्सलियों ने दिया अंजाम

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तिम्मापुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त ग्रामीण हेमंत बंडी को पुलिस का मुखबिर समझकर नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। विक्षिप्त घर में सोया था, उसी समय चार से पांच की संख्या में आए नक्सलियों ने घर का दरवाजा धक्का देकर खोल दिया। उसे रात में घर से कुछ दूर ले जाने लगे।

विक्षिप्त हेमंत के परिवार के लोगों ने नक्सलियों से उसे छोड़ने की मिन्नतें की लेकिन वे परिवार को धक्का देकर उसे अपने साथ ले गए। कुछ दूर ले जाने के बाद उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। रविवार की सुबह उसका शव घर से कुछ दूर मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की।