देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 40 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले, 671 की मौत

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 40 हजार 425 केस सामने आए हैं। इसकेसाथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 लाख 18 हजार 043 हो गई है। इस दौरान 681 लोगों की मौत हो गई है। अब तक कुल 27 हजार 497 लोग इस वायरस की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

इस दौरान 22 हजार 664 लोग ठीक हुए हैं। अब तक 7 लाख 87 लोग रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव केसों की संख्या 3 लाख 90 हजार 459 हो गई है। एक दिन में इसमें 17 हजार 80 का इजाफा हुआ है। यह लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना वायरस के एक दिन में 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।आईसीएमआर ने बताया है कि 19 जुलाई तक देश में कुल 1 करोड़ 40 लाख 47 हजार 908 सैंपल की जांच हो चुकी है। रविवार को 2 लाख 56 हजार 39 सैंपल की जांच की गई है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी डेटा के मुताबिक देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 38,902 मामले आए थे और 543 लोगों की मौत को गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मरने वालों में 70 प्रतिशत से अधिक को पहले से अन्य बीमारियां भी थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दुनिया में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित 11 देशों अमेरिका, ब्राजील, रूस, पेरू, चिली, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, ईरान, पाकिस्तान, स्पेन में कुल मिलाकर भारत से 8 गुना अधिक मामले हैं और 14 गुना अधिक मौतें हुई हैं।

Exit mobile version