देश में कोरोना केस का आंकड़ा 39 लाख पार, 24 घंटे में 83,341 नए केस

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने की बजाय बढ़ती ही जा रही है। सितंबर में कोरोना वायरस और भी कहर मचा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 83 हजार से अधिक केस सामने आए, जिससे कोरोना वायरस के मामलों का कुल आंकड़ा 39 लाख पार कर गया है। इसके अलावा, कोरोना से मौतों की संख्या भी 68,472 पहुंच चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 83,341 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 1,096 मरीजों की मौत हो गई है। फिलहाल, देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 39,36,748 हैं, जिनमें से 8,31,124 एक्टिव केस हैं और 30,37,152 रिकवर होने वालों की संख्या है। वहीं कोरोना टेस्ट की बात करें तो 3 सितंबर को 11,69,765 कोरोना सैंपल की जांच हुई। अब तक 4,66,79,145 टेस्ट हुए।

Exit mobile version