देश में कोरोना का आंकड़ा 12 लाख के करीब, आज मिले साढ़े 37 हजार से अधिक मरीज, 648 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिनों-दिन कोरोना की मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. हालांकि अच्छी बात यह है कि रिकवरी रेट भी बढ़ा है. जिससे बड़ी संख्या मरीज ठीक भी हो रहे है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 37 हजार 724 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 648 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11 लाख 92 हजार 915 हो गई है. जिनमें से 4 लाख 11 हजार 133 सक्रिय मामले हैं. राहत की बात यह है कि इस महामारी से 7 लाख 53 हजार 50 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 28 हजार 732 लोगों की मौत हो चुकी है.

Exit mobile version