बिलासपुर। छत्तीसगढ़ से सालभर में 23 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कमाने वाला रेलवे अब मनमानी पर उतर आया है। 10 पैसेंजर ट्रेनों को बंद करने के बाद अब 22 और ट्रेनों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, झारसुगुड़ा गोंदिया और डोंगरगढ़ मेमू जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। रेलवे ने ऐसे समय पर यह फैसला लिया है, जब शादियों का सीजन है और आम जनजीवन के आने-जाने के लिए रेलवे ही सबसे बड़ा जरिया है।
रेलवे की यह मनमानी लोगों के लिए इसलिए भी बेहद चिंताजनक है, क्योंकि इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए रेलवे मंत्री और रेलवे बोर्ड के समक्ष अपनी आपत्ति जताई थी। यही नहीं, सीएम के एसीएस सुब्रत साहू ने बाकायदा रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर 10 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन यथावत रखने की मांग रखी थी। एसीएस सुब्रत साहू से जब 22 और ट्रेनों को रद्द करने की जानकारी दी गई तो वे भी हतप्रभ रह गए। उन्होंने कहा कि यह उचित नहीं है। इस मसले पर रेलवे अधिकारियों से बात करेंगे।